टुंडी न्यूजShort News

टुण्डी विधायक का प्रयास रंग लाया लछुरायडीह जलापूर्ति कार्य किया गया प्रारंभ

टुण्डी 30 दिसंबर

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के लछुरायडीह जलापूर्ति कार्य आज़ मोटर के खराबी के कारण कई दिनों से जलापूर्ति कार्य ठप पड़ा हुआ है। जिससे आमलोगों के समक्ष पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है।जब इसकी खबर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झामुमो नेता नईम अंसारी ने दिया तो त्वरित जलापूर्ति एस डी ओ धनबाद को दूरभाष पर अवगत कराया गया और कार्य प्रारंभ कर दी गई।

विधायक के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर लछुरायडीह के ग्रामीणों ने तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टुंडी विधायक जनता के हर कार्य को ससमय पूरा करने में काफी मददगार साबित होते हैं लोगों को दो दिनों में पानी की आपूर्ति कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, ऐसा एस डी ओ धनबाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button