News

दवा से नहीं दुआ से भी होते है चमत्कार-लायन भंडारी

लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी का पद स्थापना समारोह सम्पन्न

लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी का शपथ ग्रहण एवं अभिनन्दन समारोह निजी रिसोर्ट्स मे हुआ कार्यक्रम संयोजक लायन सुरेन्द्र जैन के अनुसार मुख्य अतिथि निवर्तमान मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन संजय भंडारी थे भीलवाड़ा के सभी लायन अध्यक्ष व सचिवों द्वारा सात वर्ष मे किये गये सेवा कार्यों के लिए उनका अभिवादन किया गया.

इस अवसर पर उन्होने कहा की जरूरतमंदो की सेवा से जो दुआ मिलती हे वह चमत्कार से कम नहीं है पूरे प्रांत राजस्थान मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ मे एक ही बात कही की हमे सेवा मुस्कुराहट के साथ करना चाहिये। इससे पूर्व उदयपुर से आये पद-स्थापना आधिकारी पूर्व गवर्नर व मल्टीपल चैयरमैन अरविन्द चतुर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

क्लब के अध्यक्ष रामकुमार जागेटिया, उपाध्यक्ष सुभाष दूदानी, आर एस राठी, अपेक्षा अजमेरा, सचिव स्वाति सोडानी, कोषाध्यक्ष रेणु समदानी, क्लब प्रशासक एस के जैन, एलसीआई एफ कोर्डिनेटर अनिल छाजेड, मेम्बरशिप चेयरपेर्सन रेखा लड्डा, मार्केटिंग नरेश सेठी, सेवा कार्य पवन अग्रवाल, संचार प्रतीक्षा मैलाना, टेमर पलक् बाहेड़िया, टेल ट्विस्टर नेहल काला तथा क्लब संचालक भरत मानसिंहका, राजेश पाटनी एवं कविता शर्मा, नव निर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार ने कहा की ग्रामीण विकास मे लायंस सदस्यों का योगदान रहेगा। वही जोन चैयरमैन विजय डाड ने प्रांत द्वारा दिये गये सेवा कार्यों को पूर्ण करने के लिये कहा।
अंत मे निवर्तमान रीजन चेयरमैन सुरेन्द्र जैन व मधु जैन द्वारा भीलवाड़ा, चित्तोड़, कपासन, निम्बाहेड़ा, फतेहनगर छोटी सादडी के क्लबों को सेवा कार्यों के लिये लायन प्राइड पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन रेखा लड्डा व अपेक्षा ने किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:21