
देसूरी। देसूरी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरू लाल भेग नवल आश्रम में धर्मगुरु नवल साहब की प्रतिमा अनावरण किया गया। संत एवं आश्रम के गादीपति लाल महाराज के सानिध्य में गुरुपूर्णिमा पर्व के तहत रविवार को आश्रम प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की गई। अगले दिन सोमवार को प्रातः साढ़े सात बजे प्रतिमा का अनावरण किया गया। ततपश्चात दोपहर साढ़े 12 बजे महाप्रसादी की गई। इस अवसर पर प्रतिमा लाभार्थी जोधपुर निवासी फतेचंद्रजी आदेश्वर सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
इस समारोह का बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,अधिकारीगण,पत्रकारगण व साधु-संत मौजूद थे। गोड़वाड पट्टी चौधरी कालूराम घावरी नाडोल, सुरेश दहीया,राहुल मेहता,गोपाल सिंह,दिनेश प्रजापति, भरत बाई धारावी,प्रेम कुमार, शांति लाल हँस, सुशील बीरावट, विनोद कंडारा, जिगर वाघेला, मुकेश वाघेला, कुशल वाघेला, चीमसा आदिवाल, कैलाश, किशन लाल, प्रभु दयाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।