विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में छात्रों ने मनाया विज्ञान दिवस
सादड़ी|
रणकपुर रोड स्थित विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम में बुधवार को विज्ञान दिवस मनाया गया.
विद्यालय के व्यवस्थापक R.B. विजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापिका अनिता विश्वकर्मा के निर्देशन में कक्षा 2 से 9 तक के छात्र छात्राओं ने वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल बनाए और उनकी प्रदर्शनी कर विस्तृत बिंदुवार मॉडलों की जानकारी दी। विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विज्ञान दिवस पर नन्हे मुन्हे वैज्ञानिकों ने विभिन्न मॉडल की प्रदर्शनी कर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
प्रधानाध्यापिका विश्वकर्मा ने बताया की विद्यालय में विज्ञान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक रोचक प्रयोग और प्रस्तुतियाँ की। यह आयोजन छात्रों के विज्ञान में रुचि और उनके अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण था। साथ ही, इससे छात्रों की बौद्धिक विकास में भी सहायता मिली। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा.