नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न
अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री

भीलवाडा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देशानुसार नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव बुधवार को शहर के हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम मे निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद अर्चित मूंदड़ा को मनोनित किया गया। साथ ही सर्वसम्मती से नगर मंत्री के पद पर सीए अंकित लाखोटिया को मनोनित किया गया।
नगर चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बिडला ने बताया कि दक्षिणी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देश पर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों एवं जिला माहेश्वरी युवा संगठन भीलवाड़ा के मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मण्डोवरा के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी रामकिशन सोनी व ओमप्रकाश सोमाणी की देखरेख मे चुनाव संपन्न हुए। चुनाव मे निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या, राष्ट्रीय महामंत्री युवा संगठन प्रदीप लढ़ा चितोडगढ़, यूवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा निश्चित ही नवीन कार्यकारिणी की जल्द घोषणा होगी व समाज के हित और विकास के लिए अधिक प्रयासरत रहेगी। नगर अध्यक्ष अर्चित मून्द्रड़ा ने कहा कि समाज में युवाओं का योगदान और सक्रियता सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। दिखावा, देखादेखी, अपव्य को सामाजिक जीवन मे प्रवेश ना मिले इसके लिए पुर जोर प्रयास करेगें। युवाओ के समग्र विकास हेतु व्यापार मे आधुनिक तकनीकी व रोजगार के अवसर के साथ ही उच्च शिक्षा हेतु तन मन धन से सहयोग कंरूगा।
इस अवसर पर नितेश लड़ा, जगदीश लड्ढा, अनुराग कोठारी, प्रदीप पलोड़, हरीश पोरवाल, जितेन्द्र मुन्द्रड़ा(प्रधान मांडलगढ़), कमल भदादा, आशिष बाल्दी, विशाल बाहेती, संजय लाहोटी, राजेंद्र मालू, अजय मूंदड़ा, शशांक बिड़ला, राहुल गग्गड़, आशीष पोरवाल, बालमुकन्द सोनी, दिलिप काष्ट, पिंकी समदानी, सचिन काबरा, कमल सोनी, पिंटू मूंदड़ा, अमित झंवर, निखिल गगरानी, अंकुर झंवर, अर्पित समदानी, सहित क्षेत्रिय अध्यक्ष, मंत्री, नगर प्रतिनिधी व कई युवा साथी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े भीलवाड़ा लोकसभा की आठों विधानसभाओं में भाजपा ने नियुक्त किए समन्वयक
I’m really impressed with your writing talents and also with the structure for your
weblog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself?
Anyway stay up the nice quality writing, it is uncommon to peer a nice blog like this one these days.
Snipfeed!