महाराष्ट्रReligious

“नवकार करे भवपार” स्तवन पुस्तक का भव्य विमोचन

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

भायंदर पश्चिम स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर के हॉल में श्री नवकार भक्ति सेवा ट्रस्ट भायंदर द्वारा “नवकार करे भवपार” स्तवन पुस्तक के विमोचन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 300 से अधिक भक्तगणों की उपस्थिति में संगीतमय वातावरण के साथ यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन स्वरुचि भोजन के साथ किया गया।

स्तवन पुस्तक की विशेषताएँ
यह पुस्तक गुरुवंदन विधि, चेत्यवंदन विधि सहित 300 भक्ति गीतों का संकलन है। इस पुस्तक की एक विशेष बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान फेसबुक लाइव भक्ति में योगदान देने वाले 153 कलाकारों के नाम सहित इसमें अनुमोदना व्यक्त की गई है।

मुख्य अतिथि एवं विमोचनकर्ता
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांडेराव निवासी सुरेशकुमार पालरेचा परिवार तथा विमोचनकर्ता के रूप में सादड़ी निवासी संगीता केवलचंद बाफना उपस्थित रहे। ट्रस्ट द्वारा इन परिवारों सहित पुस्तक में सहयोग देने वाले सभी लाभार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। मंच से विमोचन लाभार्थी परिवारों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ

  • कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि जयंतीलाल जैन चाणोद द्वारा किया गया।
  • युवा संगीतकार अभिषेक परमार ने अपनी मधुर आवाज में प्रभु भक्ति के गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
  • अभिषेक परमार की संगीत यात्रा इसी मंडल से प्रारंभ हुई थी, और उनके गीतों ने सभी भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।

उल्लेखनीय उपस्थिति
श्री नवकार भक्ति सेवा ट्रस्ट भायंदर के अध्यक्ष अशोक कागरेचा के नेतृत्व में ललित भंडारी, जयंतीलाल सोलंकी, पारसमल राठौड़, भागचंद पारेख, मेहुल परमार, अभिषेक कनरसा, महेंद्र कोठारी, अभिषेक परमार, राहुल परमार, भावेश श्रीश्रीमाल, राजेश मेहता, राजेश रायसोनी, जयंतीलाल धनरेशा, संगीता बाफना, मधु बोराणा, शोभा नाहर सहित अन्य मंडल एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर के ट्रस्टियों, नाकोड़ा दरबार मंडल लालबाग के अध्यक्ष मनोज शोभावत, संगीतकार दिलीप पुनमिया, अरुण दवे, मनीष मुनोत, महावीर दुग्गड़, चेतन धोका, रमेश पुनमिया, महेंद्र मेहता, पारसमल सोनीगरा सहित विभिन्न मंडलों के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक आयोजन को कैमरे में कैद करने का कार्य गौरव कोठारी ने किया। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए संपूर्ण संघ ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा श्री नवकार भक्ति सेवा ट्रस्ट भायंदर की पूरी टीम को तहेदिल से अनुमोदित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:12