Lifestyle & Health
नाना गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और ऑपरेशन कैंप का आयोजन

- सुमेरपुर
सुमेरपुर के डॉक्टर देवल पटेल हॉस्पिटल की ओर से नाना गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और ऑपरेशन कैंप आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उदय बाल विद्या मंदिर नाना में हुआ।
शिविर के आयोजन में प्रतापसिंह भाटी, कानाराम माली, कैलाश कुमार, अग्रवाल, खुशालसिंह देवड़ा, महेंद्रसिंह भाटी, नरेंद्रसिंह सिदल, कुबेरसिंह देवड़ा, चामुंडेरी से रणजीतसिंह पवार, केशरसिंह पवार, सुरेंद्रसिंह पवार, नरपलसिंह और विद्यालय के कर्मचारियों ने सहयोग दिया।
डॉक्टर देवल पटेल, अशीष मोदी, रोनक सुराणा और राजलक्ष्मीसिंह सहित सभी डॉक्टरों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। संपर्क में रणजीतसिंह पवार और हेमेंद्रसिंह रहे।
शिविर में 153 मरीजों की जांच की गई और कई लोगों ने इसका लाभ उठाया। देवल हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।