उत्तर प्रदेश

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी चुनाव नामांकन प्रक्रिया हुई पूर्ण, 11 पदों पर हुए 28 नामांकन, 9 फरवरी को होगा मतदान

 

 

 

कानपुर। पत्रकार हितों के लिए सम्पूर्ण भारत में निरंतर कार्यरत विशाल राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा समय-समय पर जहां पत्रकार हितों के लिए आवाज उठाता रहा है। वहीं आज संगठन को अत्यधिक मजबूत व संघर्षरत पदाधिकारी चुनने का अधिकार संगठन से जुड़े अनेक पत्रकारों, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों को दिए जाने के उद्देश्य से कानपुर में मतदान प्रक्रिया लागू की गई है ताकि सभी सदस्य अपनी स्वेच्छा से मजबूत पदाधिकारी चुन सकें।

संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा कानपुर में जिला कार्यकरिणी गठन हेतु मतानुसार चुनावी घोषणा की गई थी जिसमें चुनाव संचालन समिति द्वारा नामांकन प्रक्रिया हेतु 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष दिग्गविजय सिंह, मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा एवं खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा को ज़िम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें दिनांक 10, 11 व 12 जनवरी को रखी गई जिसमें 10 जनवरी को 5, व 11 जनवरी को 6, एवं 12 जनवरी को सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

जिसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी के के द्विवेदी एवं अमित कुमार ने, उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी हामिद हुसैन, अजय कुमार तिवारी एवं मनीष कुमार सोनी ने, महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी राज बहादुर धुरिया, एस पी सिंह व शादाब खान ने नामांकन दाखिल किया वहीं मंत्री पद पर दो प्रत्याशी सौरभ वर्मा, साधना दीक्षित ने व संगठन मंत्री पद पर दो प्रत्याशी विष्णु ठाकुर व पिंटू श्रीवास्तव ने एवं कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने नामांकन कराया।

इसके साथ ही प्रचार मंत्री पद पर दो महिला प्रत्याशी सीमा श्रीवास्तव एवं बबीता वर्मा ने तो, वहीं सूचना मंत्री पद पर तीन प्रत्याशी आकाश वर्मा, रणधीर सिंह तोमर व शिवानी वर्मा ने नामांकन फॉर्म जमा किया तो वहीं मीडिया प्रभारी पद पर दो प्रत्याशी आमिर हुसैन व शैलेन्द्र शुक्ला ने नामांकन कराया।

सचिव पद पर दो प्रत्याशी अर्जुन दीक्षित एवं अमर वर्मा ने तो जिला कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु 6 प्रत्याशी अनंत त्रिवेदी, भीम, विजय कुमार, पंकज सिंह, नितिन कुमार व रोहन गौतम ने अपना नामांकन कराया ।

नामांकन प्रक्रिया नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय में शांति पूर्वक कराई गई, नामांकन जुलूस व गाजे बाजे के साथ आए प्रत्याशियों व समर्थकों में अत्यंत जोश और उत्साह देखने को मिला।

Advertising for Advertise Space

11 पदों पर कुल नामांकन 28 प्रत्याशियों द्वारा कराए गए जिसका 9 फरवरी 2025 को निष्पक्ष व सुरक्षित ढंग से चुनाव संचालन समिति द्वारा कुछ खास सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से पारदर्शी मतदान कराया जाएगा। मतदान स्थल पर संस्थान व चुनाव संचालन समिति द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने हेतू कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button