Short News

रामनवमी को प्रभु श्री राम को अर्पित किया जाएगा रत्न जड़ित नगीनों से बना चांदी का मुकुट

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली।  हिन्दू महोत्सव समिति व विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में इस बार विशेष प्रभु श्री रामलला को रत्न जड़ित ताज मुकुट पहनाया जाएगा ।

जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि रत्न जड़ित मुकुट में 211 ग्राम चांदी औऱ 3350 छोटे नगीने व 2 बड़े सिगनेटिक नगीने लगाए गए है। साथ ही मुकुट को तैयार करने में 9 दिन का समय लगा है। मुकुट डिजाइन और निर्माण में सहयोग करने वाले श्रीकांत सोनी, निशांत सोनी, मुकुट में नगीने फिटिंग में गौरव सोनी, मुकेश सोनी, व चांदी के सहयोग कर्ता आनंद स्वरूप गुप्ता, मनोहर नेमीचंद जांगिड़ का सहयोग रहा।

रामोत्सव कार्यक्रम के तहत श्री राम दरबार अभिषेक व श्रंगार कार्यक्रम गुरुवार 3 अप्रैल को शाम 6.00 बजे वेंकटेश मार्ग स्थित लक्ष्मी मंडपम में श्रृंगार व अभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा । रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी 6 अप्रैल रविवार को प्रातः 9 बजे रगुनाथ जी मंदिर पानी दरवाजा से प्रारम्भ होगी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:52