उत्तर प्रदेश

पत्रकार प्रेस एसोसिएशन द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में शहीद निहत्थे मासूमों को श्रद्धांजलि दी गई


कानपुर कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निहत्थे मासूमों की शहादत से सम्पूर्ण देश शोकाकुल है। यह हमला न केवल निर्दोष जानों की हत्या है, बल्कि पूरी इंसानियत पर किया गया क्रूरतम प्रहार है। इस भीषण त्रासदी के विरोध में पत्रकार प्रेस एसोसिएशन ने सिटी पब्लिक स्कूल हुमायूँ बाग चमनगंज से कैंडल मार्च निकालकर हलीम कॉलेज चौराहे तक पहुंच कर श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया।
डॉक्टर शाहनवाज खान ने कहा:
“पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले से देश का हर नागरिक आहत है। यह हमला इस्लाम के नाम पर इंसानियत की हत्या है, जिसे किसी भी धर्म या इंसानियत के नाम पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। आतंकवादियों ने यह साबित कर दिया है कि उनका इस्लाम या इंसानियत से कोई सरोकार नहीं है। मोहम्मद साहब ने फ़रमाया है कि ‘किसी बेगुनाह इंसान का क़त्ल करना, पूरी इंसानियत की हत्या के समान है नगर अध्यक्ष नासिर आजाद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से अपील करता हूँ कहा कि इन आतंकियों और उनके सरपरस्तों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाए जिसे वह समझते हैं — बंदूक की भाषा में। और उनका अंजाम ऐसा हो कि फिर कोई दुश्मन भारत की ओर गलत नज़र डालने से पहले सौ बार सोचे। श्रद्धांजलि सभा में सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों के लोगों ने शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की। शोक सभा में मुख्य रूप से शाहिद सुल्तान ,मो इस्लाम वारसी , मो शहाब खान, नासिर आज़ाद ,शाजाद ख़ान, इजहार सिद्दीकी, अशफाक सिद्दीकी,किशन कुमार, राजेश निगम, शादाब रईस, मोहम्मद हैदर,आदिल ख़ान, गौरव निगम , मोहम्मद शकील, शाहिद कुरेशी, मोहम्मद कूमैल,सरफराज अली, मोहम्मद शादाब, अच्छे कानपुरी, मोहम्मद शकील,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
09:24