टुण्डी की चहुंमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता – मथुरा प्रसाद महतो

- टुण्डी
आज़ टुण्डी में विकास कार्य को लेकर ही जनादेश जनता ने दिया है आगे भी टुण्डी की विकास करके एक अच्छे और ऐतिहासिक प्रखंड बनाने का सपना है उसे पूरा करने का काम किया जायेगा। आगे उन्होंने दूरभाष पर बताया कि रांची से लौटते ही टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों के हर जनता से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर जनता से विकासशील प्रखंड बनाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। आज़ जनता ने माटी, रोटी, बेटी की झूठी सब्जबाग दिखाने वाले को नकार दिया है और जल, जंगल, जमीन का नारा बुलंद करने वाले को अपना समर्थन देने का काम किया है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जनता ने झारखंड में हेमंत दोबारा का नारा को सच कर दिखाया है अब हेमंत सोरेन सरकार ने भी जनता के लिए खरा उतरकर एक नये झारखंड बनाने का संकल्प लिया है खासकर कर महिलाओं को विशेष स्वालंबन बनाने का लक्ष्य है। आगे टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुण्डी की जनता को एक अच्छे सरकार देने तथा विकास करने की बातें कही। रांची से लौटते ही टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर है सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एवं अपने चहेते नेता को एक झलक पाने को आतुर हो रहें हैं।