फालना| निवासी स्वर्गीय सुरेश चन्द्र अग्रवाल कि स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी एवं उनके दोनों पुत्रों डॉ संदीप अग्रवाल व चार्टेड अकाउंटेंट महेश अग्रवाल ने फालना कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों के नामांकन बढने के कारण अध्यन में आ रही बाधा को देखते हुए स्टूल व टेबल के 30 सेट देने की घोषणा की।
विद्यालय एसडीएमसी सदस्य एवं प्रेरक राकेश अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य के सहयोग के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
- अग्रवाल ने बताया कि उक्त फर्नीचर की अनुमानित लागत चालीस हजार रुपए आएगी।
इस अवसर पर समाज सेवी रामकिशोर गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। इस अवसर पर एसडीएम सदस्य अमित मेहता, मुकेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि लोग मोज़ूद रहे। प्रधानाचार्य कविता गहलोत ने भामाशाह परिवार व एसडीएमसी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए भामाशाह ही पुरोधा होते हैं।
यह भी पढ़े जल जीवन मिशन कार्यों की गुणवत्ता में नही बरतें लापरवाही: जिला कलक्टर
I really like your writing style, fantastic information, regards for putting up : D.