Short News
बाईक के पीछे बैठा बालक गिरा, गंभीर घायल अवस्था में भीलवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया

मोटरसाइकिल के पीछे बेटा सवार अनियंत्रित होकर गिरा, कान से खून बह निकला।
जानकारी के अनुसार कल्याणपुरा निवासी एक बालक मोटरसाइकिल के पीछे सवार होकर जा रहा था, अचानक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे जमनालाल पिता शंकर लाल खारोल उम्र 15 साल के सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों द्वारा बालक को बनेड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज देकर भीलवाड़ा रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस बनेड़ा को सूचना पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने घायल को महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया।