ReligiousShort News

बाबा रामदेव तथा मोती बाबा का विशाल मेला 20 फरवरी को

रड़ावास : गुढ़ा रामसिंह रोड स्थित बाबा रामदेव तथा मोती बाबा का भव्य मेला 20 फरवरी को रडावास में सन्त श्री १००८ श्री भक्ति राम महाराज के सानिध्य में आयोजित होंगा।

महंत श्री थानापति रविभारती जी महाराज
संत श्री भक्तिराम जी महाराज

श्री श्री १००८ सन्त श्री भक्ति राम महाराज ने बताया कि महंत श्री थाना पति श्री रवि भारती महाराज पंच दस नाम जूना अखाडा काशी वनारसी के सानिध्य मे बाबा रामदेव महाराज एवं मोती बाबा के जीवित समाधी स्थल पर बारहवा भव्य मेला बगीची गांव रडावास राणावास से गुडा रामसिंह रोड पर आयोजित होगा।

संत श्री भक्ति राम जी ने कहा की यह भव्य मेला 
आयोजन के तहत 19 फरवरी सोमवार को रात्रि 9
बजे से बाबा श्री रामदेव जी का ब्य्यावला का 
आयोजन किया जायेगा वही दूसरे दिन 20 फरवरी 
मंगलवार को सुबह 9 बजे से विशाल मेला ऒर 
भजन संध्या एवमं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े  मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, मध्यमवर्गीय को 300 यूनिट बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा


महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज पहुंचे प्राणी सेवा आश्रम करणवा

कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य जलस्त्रोत बिंदुओं पर हुई प्रवासी जलपक्षी गणना-धूप सेंकते नजर आए मगरमच्छ

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:40