बारहवीं बोर्ड व आठवीं बोर्ड परीक्षा केंद्र का उड़न दस्ते ने किया औचक निरीक्षण

सादड़ी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा चल रही बारहवीं बोर्ड व पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा चल रही प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र परीक्षा का स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी स्थित परीक्षा केंद्र का उड़न दस्तो ने औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षाओं को नियमानुसार,सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण संचालित पाया।
परीक्षा केंद्र अधीक्षक विजय सिंह माली ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय पाली राहुल राजपुरोहित के नेतृत्व वाले उड़नदस्ते ने सुबह बारहवीं बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया तथा केंद्र को सुव्यवस्थित संचालित होता पाया।आज इतिहास, व्यवसाय अध्ययन,रसायन विज्ञान व कृषि रसायन विज्ञान के 172विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे व 2विदयार्थी अनुपस्थित रहे।
इस दौरान अतिरिक्त केंद्राधीक्षक स्नेह लता गोस्वामी व परीक्षा प्रभारी मधु कुमारी गोस्वामी समेत समस्त वीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। इसी प्रकार दोपहर 2बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ भेरा राम प्रजापत के नेतृत्व में उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र पर हो रही आठवीं कक्षा की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षाओं को सुव्यवस्थित संचालित होना पाया। इस परीक्षा में हिंदी विषय के 134विद्यार्थी उपस्थित व 2विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त केंद्राधीक्षक रमेश कुमार वछेटा समेत समस्त वीक्षक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में बारहवीं दसवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्र है।