Short Newsस्थानीय खबर
बाली में दिव्यांग मतदाताओं ने सतरंगी सप्ताह में ट्राई साइकिल रैली निकाल दिया मतदान का संदेश
थीम स्लोगन और लक्षित वर्ग आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में चतुर्थ दिवस थीम आधारित दिव्यांग मतदाताओं ने "हम भी सक्षम-राष्ट्र भी सक्षम" के स्लोगन के साथ ट्राई साइकिल रैली निकाल कर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 16 से 22 नवंबर तक सतरंगी सप्ताह आयोजन किया जा रहा है.
स्वीप प्रभारी बाली विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया कि ट्राई साइकिल रैली को रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बाली भागीरथ राम ने हरी झंडी दिखाई जिस दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने बाली नगर के विभीन्न मार्गों से गुजर कर भारी उत्साह एवं उमंग के साथ हाथों में चार्ट पोस्टर स्लोगन लिखकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, पुरूष महिला मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार लाने और प्रवासी मतदाताओं को मतदान करने के प्रेरित कर सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम में विकास अधिकारी हीरा लाल कलबी, तहसीलदार बाली हरेंद्र सिंह, सीडीपीओ भागीरथ चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी माधोसिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।बाली में दिव्यांग मतदाता सतरंगी सप्ताह में ट्राई साइकिल रैली निकालकर मतदान का संदेश देते हुए।
Some really good blog posts on this site, thankyou for contribution.