बड़ी खबर

बाली में हिंदू समाज की आक्रोश रैली, सौपा ज्ञापन


आज बाली में सर्व हिंदू समाज बाली तहसील की 17.08.24 को हिंदू आक्रोश रैली को लेकर श्री हनुमानजी मंदिर प्रांगण, हाय स्कूल के सामने हिंदू संगठन, मंडल, व्यापारी संगठन, राजनेतिक , एवम गैर राजनीतिक संगठन की अति आवश्यक बैठक महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज ला रा भाकर की निश्रा में हुई।


कार्यकर्ता नरेन्द्र परमार ने बताया की बैठक सनातन धर्म अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा, सह संघ चालक पकाराम चौधरी, गोविंद लुहार के आतिथ्य में हुई। बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समाज एवम नरसंहार को लेकर एवम ज्ञापन के बारे में परबत सिंह राजपुरोहित ने एवम मनोहर सुथार ने विस्तृत जानकारी दी। अजयपाल जोधा ने सर्व हिंदू समाज को एक जुट होकर सनातन धर्म की रक्षार्थ निमित बाली बंद रखते हुए 17 अगस्त के सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू आक्रोश रैली को सफल बनाने का आहवान किया। बैठक में जनवा समाज के अध्यक्ष जगदीश जनवा कांतिलाल सुथार, देवेंद्र सिद्धावत, मनीष टेलर, चोगालाल मारू, विनोद मारू, उमेश . महेश ओझा ने अपने विचार व्यक्त किए ।

नरेन्द्र परमार ने हिंदू आक्रोश रैली की रूपरेखा एवं ज्ञापन के बारे में उपस्थित सर्व हिंदू समाज को जानकारी देते हुए सर्व सम्मति से हिंदू आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए आहवान किया जिसके लिए उपस्थित 170 सदस्य बंधुओ ने एक ध्वनि मत से हिंदू आकोश रैली में मातृ शक्ति एवम हिंदू समाज के हर सदस्य बंधु को एक जुट होकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखते हुए एवम संपूर्ण बाली क्षेत्र के सर्व हिंदू समाज के सदस्य बंधुओ को बाली सुबह 10.30 बजे किले के चौक में एकत्रित होकर रैली के साथ पृथ्वीराज चौक से प्रताप चौक से मेन रोड से बाली कचरी पहुंचकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया। पकाराम ने सर्व हिंदू समाज के सदस्य बंधुओ को ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचकर हिंदू आक्रोश रैली को सफल बनाने का निवेदन किया । बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष वना राम जनवा, विहिप संपर्क प्रमुख थान सिंह राव , ओटाराम चौधरी,सुरेश कंसारा, सुरेश रावल, नेति राम जनवा, नंदू मेवाडा, भंवर वैष्णव, कर्मवीर मेवाडा, सुजाराम, श्रीपाल बाफना एवम बाली क्षेत्र के हिंदू समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. I have been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this sort of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site. Reading this information So i am happy to convey that I’ve a very good uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I most certainly will make sure to don’t forget this site and give it a glance on a constant basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button