News

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च 2025 को

  • बिलाड़ा

बिलाड़ा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् 23 मार्च 2025 रविवार को बिलाड़ा ब्लाॅक की समस्त ग्राम पंचायतों सहित शहर में असाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा होगी ।


इस परीक्षा में साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत 15 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष एवं महिलाएं , जिनके पास किसी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाणपत्र नहीं है , भाग लेगें । मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कानाराम हीमार ने बताया कि परीक्षा के लिए बिलाड़ा ब्लाॅक में 32 राजकीय विद्यालयों सहित पिचियाक कारागृह में कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है । इन परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों , पर्यवेक्षकों तथा वीक्षकों की नियुक्तियां की गयी है । उन्होनें बताया कि ग्राम स्तर पर पीईईओ नोडल अधिकारी तथा साक्षरता प्रभारी सह नोडल अधिकारी होगें । साक्षरता ब्लाॅक समन्वयक भुण्डाराम सीरवी ने बताया कि इस परीक्षा में बिलाड़ा ब्लाॅक से लगभग 3794 पंजीकृत असाक्षर और पिचियाक कारागृह से 06 बन्दी भाग लेगें । सह परीक्षा प्रभारी जयराम चौधरी ने बताया कि बुनियादी परीक्षा का व्यापक प्रचार – प्रसार किया गया ।

IMG 20250321 WA0031

उदलियावास के सर्वेयर स्वयं सेवी शिक्षक पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने बताया कि उदलियावास में लगभग सौ असाक्षर बुनियादी शिक्षा की परीक्षा देंगे वहीं नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का कार्य उदलियावास में जोधपुर जिले में सर्व श्रेष्ठ है यहां अनेकों असाक्षरों को साक्षर बनाया गया है देवी सिंह देवल कूपडावास के साक्षरता कार्य की राज्य स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा चूकी हैपरीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा । परीक्षा हेतु लर्नर को प्रेरित करने के लिए सर्वेयर , ग्राम विकास अधिकारी , मनरेगा मेट , एएनएम , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी , स्काउट और एनसीसी का सहयोग लिया जा सकेगा । चिन्ह्ति असाक्षर अपनी सुविधानुसार 10 से 5 बजे के बीच आकर 2 घंटे परीक्षा दे सकेगें । परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है । परीक्षा के सफल संचालन हेतु सीबीईओ कार्यालय बिलाड़ा में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful Digital Experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the Tech and Media World.

4 Comments

  1. I?¦ll right away grasp your rss as I can not in finding your e-mail subscription hyperlink or newsletter service. Do you have any? Kindly permit me understand in order that I may just subscribe. Thanks.

  2. incrível este conteúdo. Gostei muito. Aproveitem e vejam este site. informações, novidades e muito mais. Não deixem de acessar para descobrir mais. Obrigado a todos e até a próxima. 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button