बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च 2025 को

- बिलाड़ा
इस परीक्षा में साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत 15 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष एवं महिलाएं , जिनके पास किसी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाणपत्र नहीं है , भाग लेगें । मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कानाराम हीमार ने बताया कि परीक्षा के लिए बिलाड़ा ब्लाॅक में 32 राजकीय विद्यालयों सहित पिचियाक कारागृह में कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है । इन परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों , पर्यवेक्षकों तथा वीक्षकों की नियुक्तियां की गयी है । उन्होनें बताया कि ग्राम स्तर पर पीईईओ नोडल अधिकारी तथा साक्षरता प्रभारी सह नोडल अधिकारी होगें । साक्षरता ब्लाॅक समन्वयक भुण्डाराम सीरवी ने बताया कि इस परीक्षा में बिलाड़ा ब्लाॅक से लगभग 3794 पंजीकृत असाक्षर और पिचियाक कारागृह से 06 बन्दी भाग लेगें । सह परीक्षा प्रभारी जयराम चौधरी ने बताया कि बुनियादी परीक्षा का व्यापक प्रचार – प्रसार किया गया ।
उदलियावास के सर्वेयर स्वयं सेवी शिक्षक पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने बताया कि उदलियावास में लगभग सौ असाक्षर बुनियादी शिक्षा की परीक्षा देंगे वहीं नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का कार्य उदलियावास में जोधपुर जिले में सर्व श्रेष्ठ है यहां अनेकों असाक्षरों को साक्षर बनाया गया है देवी सिंह देवल कूपडावास के साक्षरता कार्य की राज्य स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा चूकी हैपरीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा । परीक्षा हेतु लर्नर को प्रेरित करने के लिए सर्वेयर , ग्राम विकास अधिकारी , मनरेगा मेट , एएनएम , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी , स्काउट और एनसीसी का सहयोग लिया जा सकेगा । चिन्ह्ति असाक्षर अपनी सुविधानुसार 10 से 5 बजे के बीच आकर 2 घंटे परीक्षा दे सकेगें । परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है । परीक्षा के सफल संचालन हेतु सीबीईओ कार्यालय बिलाड़ा में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।