Short News
बेगनरियां पंचायत के नारंगडीह में डायरिया से पांच लोग हुए आक्रांत सभी का सी एच सी टुंडी में ईलाज शुरू
- टुंडी
दक्षिणी टुंडी के बेगनरियां पंचायत के नारंगडीह गांव को डायरियां ने अपने चपेट में ले लिया है खबर पर टुंडी सी एच सी ने एंबुलेंस भेजकर सभी पीड़ित लोगों को सी एच सी लाकर ईलाज शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि इन दिनों टुंडी में लगातार बर्षा हो रहा है जिससे लोग कुआं का पानी पी रहे हैं वैसे इस क्षेत्र में चापानलों की खराबी आने से कई चापानल बेकार पड़े हुए हैं। फिलहाल सभी मरीजों को स्लाईन लगा दिया गया है साथ ही ओ आर एस का घोल दिया जा रहा है स्थिति सामान्य है एवं सभी मरीज डॉक्टर की देखरेख में ईलाज किया जा रहा है गांव के सभी कुआंओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ज़ोर शोर से किया जा रहा है ताकि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी न हो सकें जिन मरीजों का ईलाज किया जा रहा है वह इस प्रकार है टीकाराम मुर्मू, सविता देवी,बबोनी देवी,बेबीसन देवी,दिलीप बेसरा आदि।समाचार लिखे जाने तक सभी मरीजों का ईलाज जारी था।