EDUCATIONराजस्थान

“बोलते रंग” मानवीय भावनाओं एवं संवेदनाओं का बेहतरीन प्रदर्शन: प्रमुख शासन सचिव

पर्यटन विभाग- "बोलते रंग" चित्रकला प्रदर्शनी का जवाहर कला केंद्र में हुआ उद्घाटन

जयपुर
डॉ. अमृता कटारा

पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि पूर्व आईएएस श्रीमती शुचि शर्मा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी “बोलते रंग” में प्रदर्शित चित्रों में जिस प्रकार मानवीय भावनाओं को रंगों के माध्यम से दर्शाया गया है वह सच में अभिभूत करने जैसा है।

  • उन्होंने कहा कि श्रीमती शुचि शर्मा गत वर्षों से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है एवं प्रत्येक प्रदर्शनी में इनके चित्रों में निखार के साथ परिपक्वता  एवं पूर्णता दिखती है।  
प्रमुख शासन सचिव शुक्रवार को यहाँ जवाहर कला केंद्र में पूर्व आईएएस श्रीमती शुचि शर्मा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी “बोलते रंग” का उद्घाटन कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत “बोलते रंग” प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं वहां प्रदर्शित 102 चित्रों का गहनता से अवलोकन कर श्रीमती शुचि शर्मा से चित्रों एवं चित्रकला की बारीकियों पर भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा को दर्शाने की कोई उम्र नहीं होती और उसे किसी भी वक़्त पर दर्शाया जा सकता है। इस अवसर पर वहां मौजूद स्कूली बच्चों से भी उन्होंने वार्तालाप कर चित्रकला पर चर्चा की।
बोलते रंग

जवाहर कला केंद्र प्रतिभा प्रदर्शन के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म

प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि उभरती प्रतिभाओं के लिए जवाहर कला केंद्र कला के प्रदर्शन के लिए एक बहेतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है, फिर युवा हो या अन्य उम्र के कलाकार सभी के लिए यहाँ बेहतरीन अवसर है।
इस मौके पर पूर्व आईएएस श्रीमती शुचि शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक सेवा के साथ उन्होंने अपने शौक को बनाये रखा। उन्हें हमेशा मानवीय संवेदनाओं  के चित्र आकर्षित करते है। उन्होंने कहा कि “बोलते रंग” इस प्रदर्शनी में कुल 102 चित्रों को पानी के रंगों से बनाया गया है साथ ही ऐसी मानवीय भावनाओं को रंग देने की कोशिश की गयी है जो कि  वर्तमान परिस्थिति को दर्शाते है। उन्होंने कहा कि पानी के रंगों की सहायता से चित्रों को अर्थपूर्ण बनाने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्कूली बच्चे एवं अन्य दर्शक मौजूद रहे।

JOIN WHATSAPP GROUP


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

Back to top button