ब्लॉक स्तरीय उल्लास आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को मिलेगा नया आयाम

- बिलाड़ा
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जोधपुर के निर्देशानुसार पीईईओ और यूसीईईओ की ब्लॉक स्तरीय साक्षरता की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सीबीईओ कार्यालय में आयोजित हुई।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के उन व्यक्तियों को चिन्हित कर साक्षर करना है, जो किसी भी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए । कार्यशाला में सर्वेयर और स्वयंसेवी शिक्षकों को नवीन शिक्षा विधियों से अवगत कराते हुए उनकी क्षमता संवर्धन एवं वातावरण निर्माण हेतु सन्दर्भ कार्मिकों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
ब्लॉक समन्वयक भूण्डा राम सीरवी ने बताया कि इस कार्यशाला में उल्लास कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, जीवन कौशल, व्यवसायिक शिक्षा और सतत शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य संदर्भ व्यक्ति श्रवण कुमार सैन ने साक्षरता अभियान को प्रभावी बनाने की रणनीति प्रस्तुत की, जिसमें पाठ्यक्रम को निर्धारित समय में पूर्ण करने, मूल्याकंन की प्रक्रिया अपनाने एवं डिजिटल संसाधनों के उपयोग पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने बताया कि वीटी ई-साक्षरता के वीडियो का उपयोग कर अपनी सुविधानुसार शिक्षण कार्य किया जाये जिससे शिक्षार्थियों को अधिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीबीईओ कानाराम हीमार ने कहा कि शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है जो जीवन भर चलती है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वयस्क और आजीवन शिक्षा को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को समय पर प्रभावी रूप से पूरा करने के लिए सकारात्मक सोच, संसाधनों का समुचित उपयोग और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना आवश्यक है। कार्यशाला में ब्लॉक के समस्त पीईईओ, यूसीईईओ और साक्षरता प्रभारी उपस्थित रहे।