भरत पंवार को राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर हुए चयनित
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जयपुर मे आयोजित 8 वी राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में पाली के भरत पंवार पुत्र कालूराम पंवार (घांची) ने 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर पाली जिले का नाम रोशन किया। इसके साथ ही वे गोवा में होने वाली 24 वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए।
भरत ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में एक गोल्ड, 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक तथा 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 2 सिल्वर मेडल जीते। वे स्विमिंग की प्रैक्टिस के लिए शनिवार और रविवार को जोधपुर जाते थे, जहां पर उनके कोच शेराराम परिहार उनको स्विमिंग सिखाने में मदद करते थे। डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली के सचिव राजेंद्र सुराणा के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट क्लब में लगातार स्विमिंग की प्रेक्टिस करते रहे, साथ ही आर्य वीर दल पाली में नियमित फिटनेस और व्यायाम के लिए जाते, जिससे उनको शारिरिक और आत्मिक बल मिला। भरत ने इस जीत का श्रेय कोच शेराराम परिहार, ड्रिस्ट्रिक्ट क्लब के सचिव राजेंद्र सुराणा, आर्य वीर दल संरक्षण धनराज आर्य, अध्यक्ष दिलीप परिहार, परिवार वालों और बिजली घर के आफीस स्टाफ को दिया है जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से उनको सफलता मिली। पंवार ने इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तरीय पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता मे भी 1 गोल्ड तथा 1 ब्रोज मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया था। स्विमिंग के अलावा भरत ने पैरा एथलेटिक्स गेम्स में भी कई मेडल जीते हैं। उसके अलावा वे राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भी है। भरत पंवार की इस उपलब्धि पर दिव्यांग सेवा समिति पाली मंत्री घेवरचन्द आर्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
I am forever thought about this, appreciate it for putting up.