भाजपा मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों की सलामती के लिए की प्रार्थना

- रानी
रानी में भारतीय जनता पार्टी मंडल ने पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सैनिकों की सलामती और विजय के लिए प्रताप बाजार स्थित हनुमान मंदिर में प्रार्थना सभा आयोजित की।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ और उपाध्यक्ष डालचंद चौहान समेत अन्य लोगों ने फूलमाला चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया।
सभा के दौरान राघव प्रसाद पांडेय ने देश की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और खासकर सोशल मीडिया पर फैल रही बातों पर ध्यान न देने की अपील की।
इस कार्यक्रम में दिनेश जैन, घीसुलाल चौधरी, महेश भील, जोधाराम कुमावत, पदम सिंह राठौड़, गोविंदलाल परमार, राजेंद्र गौतम, विजय सिंह राजपुरोहित, अमित श्रीमाली, चेतन सुथार, सवाराम मेघवाल, विक्रम सोलंकी, गोपीचंद माली, पवन मेवाड़ा, जयंतीलाल जैन, राहुल सोनी, गौरव सोनी, ईश्वर सिंह राजपुरोहित, कुंदनसिंह राजपुरोहित, आशीष जांगिड़, निर्मल गर्ग, विमल नागर, चिंटू अग्रवाल, भरत बोराना, राहुल, मनी गौतम, सेबी सरदार, अविनाश शर्मा, किरण गवारिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।