भीलवाडा की प्रथम गौकृष्ण मूर्ति का महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने किया अनावरण
सीता राम गौशाला काईन हाउस में भीलवाडा की प्रथम गौकृष्ण मूर्ति का महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने किया अनावरण गौवंश के बछड़ों का उनके नूतनबाल गृह में हुआ प्रवेश।
- भीलवाड़ा, पेसवानी
आज दिनांक 3/4/2024 मुस्कान फाउंडेशन सीताराम गौशाला काईन हाउस में हरीशेवा उदासीन आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी द्वारा नव निर्मित शेड हँसगाँगा हरीशेवा छाया में गौ कृष्ण मूर्ति का अनावरण किया गया ।साथ ही गौवंश के बछड़ों ने अपने नव निर्मित गृह में भी किया प्रवेश।
इस अवसर पर आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन मंत्रोचार किया गया। आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। स्वामी जी ने सभी को गौवंश की सेवा करने को प्रेरित किया। एवं वहाँ उपस्थित सभी भक्तों को आगामी चुनाव में वोट डालने व औरों को भी वोट करवाने के लिए शपथ दिलायी।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी के सानिध्य में आश्रम के संत मायाराम जी, शिष्य एवं भक्त, विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, समाजसेवी रविंद्र जाजू, हीरालाल गुरनानी, सुनील जागेटिया, अशोक मूदंडा तरूण सोमानी, राजेंद्र सिंघवी, भारतीय सिंधु सभा से परमानंद गुरनानी, वीरूमल पुरसानी, बलराम किशनानी, ईश्वर आसनानी, विजय गुरनानी, किशोर तिलवानी समस्त कार्यकारणी एवम टीम मुस्कान से अमित वर्मा , सुरजीत सर्वा, कन्हैया जागत्यानी , दीपक ओझा , दीपक मेहता, पवन ठाकुर, अभिषेक गौस्वामी, शिवम अवस्थी, संदीप तोतला, दीपक केशवानी आदि सदस्य उपस्थित थे।
The subsequent time I learn a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I imply, I know it was my option to read, but I really thought youd have one thing fascinating to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you possibly can repair if you happen to werent too busy on the lookout for attention.