मातृभाषा का प्रयोग हमें अपनी संस्कृति के स्वरूप को समझने तथा उसके अनुरूप अपने जीवन को ढालने का अवसर प्रदान करता है – मेहता

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.
विद्या भारती विद्यालय एवं आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह के निमित वंदना सभा में हिमांशु मेहता (प्रधानाचार्य, एसपीयू कॉलेज, फालना), सानिध्य प्राप्त हुआ ।
मेहता ने मां भारती, ओम व मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भैया बहिन को बताया कि भाषा के साथ संस्कृति जुड़ी हुई होती है भाषा को खो दिया तो संस्कृति भी खो देंगे। इसलिए मातृभाषा से सदैव जुड़े रहना, उसके गौरव को बढ़ाना चाहिए। मातृभाषा का प्रयोग हमें अपनी संस्कृति के स्वरूप को समझने तथा उसके अनुरूप अपने जीवन को ढालने का अवसर प्रदान करता है।
मनुष्य अपनी मातृभाषा में जिस सहजता से रचना कर सकता है उतनी सहजता से दूसरी भाषा में नहीं। रचना के स्तर पर ही नहीं, आस्वादन के स्तर पर भी मातृभाषा का साहित्य हमे जितना प्रभावित करता है, उतना विदेशी भाषा का नहीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोहर रावल, किरण सिंह, पोमाराम, हुकमसिंह, प्रभुराम, गणपत, रमेश कुमार, हितेश कुमार, सुरेश कुमार, कमलेश डांगी, मंजू प्रजापत, अनीषा कुमारी, सपना सोलंकी, मनीषा कुमारी, भावना देवासी, निकिता शर्मा, ललिता रावल, सुंदर कुमारी सहित भैया बहिन उपस्थित रहे।
I’m extremely inspired along with your writing abilities as neatly as with the format to your weblog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one these days!