Short NewsNews
माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी जोरों पर
फूल माली शिक्षा जागृति संघ सादड़ी की बैठक संरक्षक एडवोकेट दिनेश कुमार माली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें माली समाज सादड़ी का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जनवरी 2024 को आयोजित होगा।
विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक बैठक में चर्चा की गई। जिसमें कक्षा 1 से लेकर कालेज स्तर सादड़ी की समस्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कक्षा 10 बोर्ड एवम 12वीं बोर्ड में प्रथम स्थान लाने वाली प्रतिभा को साइकिल दी जाएगी। तथा कक्षा 6 से स्नातक, स्नातकोत्तर में प्रथम स्थान रखने वाली प्रतिभा को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। तथा प्रतिभा सामान समारोह के मुख्य अतिथि गंगाराम, हिम्मताराम गेहलोत सादड़ी, हाल-अहमदाबाद होंगे। व समाज के वरिष्ठ लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह भी संबंधित खबर पढ़े फुल माली शिक्षा जागृति संघ सादड़ी की बैठक आयोजित
बैठक में समाज के अध्यक्ष देवराज देवड़ा, अमृत गोयल, देवराज टांक, बाबुलाल माली अपर लोक अभियोजक देसूरी, छगनलाल गहलोत, शंकरलाल देवड़ा, भेरालाल गोयल, सोहनलाल तंवर, मालाराम गहलोत, मदनलाल देवड़ा, ओमप्रकाश परिहार, लक्ष्मण देवड़ा, किशनलाल देवड़ा, गिरधारीलाल देवड़ा, राजेश देवड़ा, मोहनलाल देवड़ा, शंकरलाल, मोतीलाल गहलोत, बाबूलाल गहलोत, वालाराम, बाबूलाल सोलंकी, राजु परियार, विजय कुमार परिहार, हिम्मतराम गहलोत, लखाराम गहलोत, शंकरलाल, कांतिलाल गहलोत, अशोक गोयल, मांगीलाल गोयल, तरुण कुमार सहित समाजबंधु मौजूद रहे।