ReligiousShort News
मीरा भायंदर गोल्डन नेस्ट हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की आराधना
रिपोर्टर, जेठमल राठौड़ – मुंबई/बाली
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मीरा भायंदर गोल्डन नेस्ट मंदीर हनुमान मंदिर पर अलसुबह से भक्तों का ताँता लगा रहा.
पुजारी पंडित भोलेनाथ तिवारी के अनुसार मंदीर के संयोजक भरत गीता जैन के उपलक्ष्य में रात्रि १२ बजे हवन किर्तन बाद भोले बाबा को खास बनारसी ठंडाई, पान और पंच मेवा का भोग लगाया जाएगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई। महाशिवरात्रि पर शिव- पार्वती विवाह के उत्सव का क्रम शुक्रवार से हनुमान मंदीर में आरंभ किया गया। और शिव हनुमान की पुजा अर्चना की भगवान शिव के भजन हे शिव शंकर हे गंगा धर करूणा करतार हरे भाव नृत्य किया।
One Comment