- टुंडी
धनबाद जिले के प्रत्येक प्रखंडों में झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मंईया सम्मान निधि योजना की पहली किस्त आते ही शहरों से लेकर गांवों की महिलाओं में अपार खुशियां देखी जा रही है।
साथ ही झारखंड सरकार के प्रति महिलाओं का विश्वास जागृत हुई है। बताते चलें कि हेमंत सोरेन ने कुछ महीने पहले महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए पेंशन के तौर पर देने का वादा किया था जिससे ससमय वादा पूरे किए जाने से झारखंड की महिलाओं में ख़ासे उत्साह देखीं जा रही है एवं हेमंत सोरेन सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है खासकर टुंडी की रहने वाली फूलमनी देवी एवं शांति मंझियान ने कहा कि सरकार की यह योजना खासकर गांवों में निवास करने वाली महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा लोगों का गुजारा भत्ता के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई में भी यह पैसा काफी हद तक कारगर साबित होगा।
पहली किस्त निकालते वक्त महिलाओं में ख़ासे उत्साह देखते बनती थी। झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली यह अति महाकांक्षी योजना इस समय धरातल पर उतारकर सरकार ने मानवता का परिचय दिया है टुंडी की महिलाओं ने हर शिविरों में इस योजना को अतिशीघ्र लागू करने की बात करने वाले टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भी तहेदिल से स्वागत किया है।
An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers