Crime NewsNews

मोरखा पति पत्नी आत्महत्या मामले में 9 नामजद विरुद्ध दर्ज कराया हत्या का मामला,मृतक के पिता ने दी रिपोर्ट

गोड़वाड़ की आवाज

सादड़ी थाना क्षेत्र- 56घण्टे बाद पहुचे परिजन,

मेडिकल बोर्ड से कराया शव पोस्टमार्टम

सिन्दरली-मोरखा सरहद खेत पर बने मकान के कमरे मे दम्पति के आत्महत्या मामले में तीसरे दिन मृतक पिता ने 9 नामजद लोगो के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज करवाया, वही 56 घण्टे बाद शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए, पुलिस ने मृतक पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच अनुसन्धान शुरू किए, संदिग्ध को पूछताछ के लिए संरक्षण में लिया फिलहाल गिरफ्तारी नही दर्शाई है। मृतक परिजन रामदेवरा दर्शनार्थ गए हुए थे।

बाली पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव व थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि सूरजगढ़ गोगुन्दा हाल मुंडारा निवासी अमृत पुत्र सोहनलाल गमेती भील व उसकी पत्नी निमा मजदूरी को लेकर मुंडारा में रहते थे, 3अगस्त, गुरुवार सुबह इनके शव सिन्दरली-मोरखा नदी किनारे  कगेट मालिक लालसिंह व छैलसिंह राजपूत के शामिलाती बेरा नोकरा वाला अरट एक कमरे में टीनशेड की एंगल पर रस्सी फंदे से लटकते मिले,  प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मानकर शिनाख्त बाद पुलिस ने दम्पति के शव सादडी अस्पताल मोर्चरी में रखवाए एव मृतक परिजन को सूचना दी जो रामदेवरा दर्शनार्थ गए थे, 56घण्टे बाद मृतक दम्पति परिजन सुरताराम, कमल, तेजाराम, चैनाराम, सोहनलाल, थावराराम, तगाराम गमेती भील अस्पताल पहुचे।

परिजनो ने मोर्चरी डिफ्रिजर में शव देख हत्या की आशंका जताई शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग रखी

मृतक पिता सोहनलाल गमेती भील ने नामजद आरोपी सायरा अमदना निवासी लक्ष्मण पुत्र धुलाजी गमेती, नेवट सायरा निवासी कन्या पत्नी सेनाराम गमेती, पेमाराम पुत्र सेनाराम, कुंडाल निवासी भूराराम पुत्र दलाराम गमेती व बसंती पत्नी भूराराम गमेती, नान्देशमा निवासी भवरलाल व वनाराम गमेती, ढिकोड़ा सायरा निवासी  नेनाराम व धुलाराम गमेती के विरुद्ध लिखित प्राथमिकी रिपोर्ट देकर हत्या कर आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपियों मे से 2-4 को पुलिस संरक्षण में पूछताछ के लिए बैठा दिया है, पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास में संदिग्ध से गहन पूछताछ कर साक्ष्य जुटा रही है।

पुलिस अमृत व नीमा के मुंडारा से 2 अगस्त शाम सिन्दरली-मोरखा सरहद खेत तक पहुचने से लेकर वहां मौजूद आरोपियों एव उसके बाद सन्देहगत परिस्थितियो में शव लटकते हुए मिलने को लेकर गहन पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button