News

मोरी गांव में देवासी समाज बाली परगना की प्रथम रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आगाज

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 
emailwebsitecall

मोरी (बाली)। क्षेत्र के मोरी गांव में देवासी समाज बाली परगना द्वारा आयोजित प्रथम रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गांव के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत दूदनी की सरपंच रम्बा देवासी, सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी, भगवानसिंह राणावत, वार्डपंच सुकी देवी सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और मैच की शुरुआत करवाकर इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी ने न्यूज रिपोर्टर डी.के. देवासी को बताया कि यह प्रतियोगिता बाली परगना की प्रथम रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता है, जिसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी और 20 मार्च को इसका समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

करण देवासी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने और कबड्डी जैसे ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा है।

प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें गांव-गांव से आई टीमों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह और खेल प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

गौरतलब है कि मोरी गांव जैसे छोटे ग्रामीण अंचल में कबड्डी खेल की जड़ें काफी गहरी हैं और अब यह प्रतियोगिता समाज में खेल को नई दिशा देने का कार्य करेगी। आयोजकों ने बताया कि समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। समस्त ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:57