politics

युवा मोर्चा सादड़ी ने ‘नही सहेगा राजस्थान’ के तहत हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया

युवा मोर्चा सादड़ी ने ‘नही सहेगा राजस्थान‘ के तहत हस्ताक्षर अभियान आखरिया चौक में आयोजित किया, जहां सादड़ी की जन समस्याओ को लेकर प्रदर्शन किया गया.

सादड़ी नगर में युवा मोर्चा सादड़ी मंडल के द्वारा ‘नही सहेगा राजस्थान अभियान’ के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया और आखरिया चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधो के के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। कुशासन, जंगलराज, बढ़ती बेरोजगारी, महिला अत्याचार, कर्जमाफी से वादाखिलाफी, युवा विरोधी, किसान विरोधी, पेपर लीक, कोंग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सभी कार्यकर्ताओं व आमजन ने भ्रष्टाचारी कोंग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

नही सहेगा राजस्थान

भाजपा नेता हीरसिंह राजपुरोहित व पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय बोहरा ने सम्बोधन देते हुए कहा कि इस निक्कमी भ्रष्ट कोंग्रेस सरकार ने महिला अपराध, गुंडागर्दी व बेरोजगारी के मामले में प्रदेश को प्रथम स्तर लाकर खड़ा किया, जिससे पूरा राजस्थान दुखी है एवं किसानों को 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कर्जमाफी नही हुई है बल्कि इस सरकार ने किसानों की भूमि नीलम अवश्य की है।

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका ने रीट पेपर लीक, लाल डायरी, झूठी कर्जमाफी के मामलों में सरकार बुरी तरह फस चुकी है एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में युवा, महिला एवं किसान समेत पूरा राजस्थान कोंग्रेस को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।
सभी कार्यकर्ताओं ने ‘लाल डायरी कहा मिलेगी, नाथी तेरे बाड़े में,’ ‘रीट का पेपर कहा मिलेगा, नाथी तेरे बाड़े में,’ आदि कई नारेबाजी की।

इस दौरान भाजपा नेता हीरसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला मंत्री दिलीप सोनी, सरपंच घीसूलाल मेघवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय बोहरा, सहकारी समिति के अध्यक्ष घीसुलाल जाट, घनश्यामसिंह राजपुरोहित, युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका, श्याम सैन, जालाराम देवासी, अनिल बोहरा, पूर्व पार्षद धनाराम बावरी, दिलीप मालवीय, मनोहर सुथार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक श्रीमाली, कैलाश हिंगड़, महामंत्री चम्पत बेनीवाल, युवा मोर्चा के यशवंत लौहार, पार्षद घीसुलाल चौधरी, अमित माथुर, नारायणलाल लौहार, गुलाब बावरी, समाराम चौधरी, एडवोकेट मानवेन्द्र सिंह, अंशुमान सिंह, रामपाल मेवाड़ा, रामलाल मेघवाल, प्रवीण लौहार, श्रवण कुमार, नीरज कुमार समेत कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button