रानी भाजपा मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया

रानी भाजपा मंडल ने प्रताप बाजार शीतला माता सत्संग भवन में महान राष्ट्रवादी चिंतक और एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रबल समर्थक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्य कार्यक्रम रखा गया
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी डालचंद मेवाड़ा संयोजक ललित सोनी सहसंयोजक महेश कुमार नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ की उपस्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश जैन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी और उनके किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव ने जनसंघ में व आपातकाल में जेल रहते हुए उन्होंने कई यातनाएं झेली और जनसंघ की स्थापना की ओर कई जानकारी बताई फिर 2 मिनट का मौन रखकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर बारी बारी से श्रद्धांजलि दी इस मौके पर बिजोवा मंडल अध्यक्ष उतमसिंह राजपुरोहित बाबूलाल बंजारा जगदीश खंडेलवाल मुकेश राठौड़ अशोक अरोड़ा पार्षद मनीष मेहता जोधाराम कुमावत पदमसिंह राठौड़ गोविंद परमार जयसिंह सिसोदिया भरत जीनगर चेतन सुथार राहुल सोनी सुमेरमल सेमलानी विक्रम सोलंकी रोहित वैष्णव मनीष बंजारा डायाराम चौधरी हरीश माली सवाराम मेघवाल पवन मेवाड़ा किशोर सिंह राजपुरोहित रवि धोका भरत बोराना रमेश चौधरी हेमन्त कुमार जगदीश खारवाल विक्रांत अग्रवाल इंद्रसिंह राजपुरोहित किरण गवारिया खीमराज सुथार दिलु राजा पुनाराम बंजारा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।
One Comment