रामनवमी को प्रभु श्री राम को अर्पित किया जाएगा रत्न जड़ित नगीनों से बना चांदी का मुकुट

पाली। हिन्दू महोत्सव समिति व विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में इस बार विशेष प्रभु श्री रामलला को रत्न जड़ित ताज मुकुट पहनाया जाएगा ।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि रत्न जड़ित मुकुट में 211 ग्राम चांदी औऱ 3350 छोटे नगीने व 2 बड़े सिगनेटिक नगीने लगाए गए है। साथ ही मुकुट को तैयार करने में 9 दिन का समय लगा है। मुकुट डिजाइन और निर्माण में सहयोग करने वाले श्रीकांत सोनी, निशांत सोनी, मुकुट में नगीने फिटिंग में गौरव सोनी, मुकेश सोनी, व चांदी के सहयोग कर्ता आनंद स्वरूप गुप्ता, मनोहर नेमीचंद जांगिड़ का सहयोग रहा।
रामोत्सव कार्यक्रम के तहत श्री राम दरबार अभिषेक व श्रंगार कार्यक्रम गुरुवार 3 अप्रैल को शाम 6.00 बजे वेंकटेश मार्ग स्थित लक्ष्मी मंडपम में श्रृंगार व अभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा । रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी 6 अप्रैल रविवार को प्रातः 9 बजे रगुनाथ जी मंदिर पानी दरवाजा से प्रारम्भ होगी।
su kaçağı bulma ve tamir Beylikdüzü’ndeki apartmandaki su kaçağını bulmalar çok zordu, ancak bu ekip başardı. http://kristin-fereira.com/uncategorized/uskudar-su-kacagi-tespiti/