NewsLocal NewsShort News
रामनवमी पर्व को लेकर हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने वैदिक मंत्रोच्चार कर किया कार्यालय का विधिवत शुभारंभ

भरत जीनगर, रानी संवाददाता
पंडित चंद्रशेखर व्यास ने भगवान श्री राम की तस्वीर लगाकर माला व तिलक लगा कर वैदिक मंत्रोच्चार कर सभी हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने श्री राम की आरती व जोत कर जयघोष लगा कर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा ललित सोनी विक्रम सोलंकी किरण रांकावत मुकेश गर्ग हरीश माली निलेश सोनी गणपत मालवीय हरीश चौधरी जयसिंह सिसोदिया भरत जीनगर जयंतीलाल जैन राकेश राठौड़ दौलत सिंह विकास बंजारा महेश भील सुरेश भाट सवाराम मेघवाल पवन मेवाड़ा राजा सरदार यशपालसिंह राजपुरोहित हीरालाल प्रजापत सुरेश कुमावत सोहन मालवीय मनोज व्यास ध्रुव मेवाड़ा मनोज सैन गणेश माली विमल नागर अजमाल भील विवेक भाया मनी गौतम जितेंद्र गुरोसा प्रवीण हीरागर हितेश मेघवाल अनेकों हिंदू कार्यकर्ता मौजूद थे।
I have been reading out many of your stories and i can claim clever stuff. I will definitely bookmark your blog.