NewsShort News
राम मंदिर महोत्सव पर ढालोप में विशाल भजन संध्या व शोभायात्रा का आयोजन
देवनगरी ढालोप में विशाल भजन संध्या व शोभायात्रा का आयोजन हुआ अयोध्या प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित गाव ढालोप में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के तत्वाधान मे भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ श्री ब्रह्माजी मंदिर से रवाना होकर गांवो के मुख्य मार्गो से निकली।
रात्रि समय ब्रह्माजी जी मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ प्रभु श्री राम की दिन भर राम धुन व शाम को डीजे पर सपूर्ण समाज नचाते गाते उत्साह में दिखा।
इसके अलावा शोभायात्रा में विभन्न प्रकार की झांकियां व रंगोली, गली गली में पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। शाम को ग्राम के हर मंदिरो में दीपोत्सव मनाया गया.
प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति भावना से सराबोर ढालोप की जनता का उत्साह दर्शनीय था। संपूर्ण आयोजन बजरंग दल व ग्रामवासी ढालोप ने किया। आस पास के गांवों से से जनसैलाब उमड़ पड़ा।
यह भी पढ़े नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय, एक अद्वितीय योद्धा का जीवन