शाहपुरा न्यूजShort News

नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण समय पर भुगतान नहीं मिलने की शिकायत

  • शाहपुरा 

शाहपुरा छपरा जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उपखंड अधिकारीनिरमा बिश्नोई ने शाहपुरा शहरी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया एंव श्रमिकों की उपस्थिति देखीऔर श्रमिको से बातचीत की पिवनिया तालाब पर श्रमिको द्वारा बताया गया कि उनको भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है.

इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा को समय पर भुगतान करवाने हेतु निर्देशित किया सभी श्रमिकों को हीट वेव संबंधी जानकारी दी और कहा कि धूप से बचने के लिए सिर को ढंककर रखें और पानी पीते रहें। इस मौके पर नगर परिषदआयुक्त रामकिशोर, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन और संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े   भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर विचार मंच एंव वाल्मीकि समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

  1. hi!,I love your writing so much! share we keep in touch more about your article on AOL? I require a specialist on this house to unravel my problem. May be that is you! Taking a look ahead to see you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
11:36