News

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम – रावल

विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाली में सर्वप्पली डॉ.राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

विद्यालय के भैया बहिन ने एक दिन पूर्व विषय की तैयारी के साथ शिक्षक की भूमिका में रहकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षाओ में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करवाया तथा कक्षा दशम की बहिन कंचन चौधरी ने प्रधानाचार्य की भूमिका में विद्यालय का संचालन किया। इस निमित कक्षा स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे गीत, रंगोली, सुलेख, श्रुतलेख और मटकी सजाओ आदि की गई साथ ही विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी ने विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर विश्व पटल पर भारत का बढ़ता प्रभाव विषय पर निबंध लेखन किया। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका के बारे में भैया बहिनों को अवगत करवाया। इस अवसर पर सोहनलाल, भंवरलाल, सुरेंद्र सिंह, विनोदकुमार, तगाराम, रमेश चौधरी, दीपिका परिहार, दीपिका गोस्वामी, कांता राजपुरोहित, भाग्यवती, ममता सीरवी, निधि राजपुरोहित, चित्रा नागर, राखी कंवर, पुष्पेंद्र सिंह, अशोक कुमार सहित विद्या मंदिर के सभी आचार्य बंधु, भगिनी उपस्थित रहे.

पढ़े टॉप ट्रेंड खबर और शेयर करे अपने मित्रो के साथ 

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षक दिवस पर विशेष आलेख

जाने क्या है एक देश एक चुनाव, प्रधानमंत्री मोदी ने संसद का विशेष सत्र बुलाया

चिरंजीवी लाभार्थी परिवार की महिला मुखिया को मिलेगा स्मार्ट फोन, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़े खबर

One Comment

  1. I cherished as much as you will receive performed right here. The sketch is attractive, your authored material stylish. however, you command get bought an shakiness over that you would like be turning in the following. in poor health certainly come more before again as exactly the similar nearly a lot often within case you protect this increase.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button