National NewsNewsलोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा आम चुनाव के प्रथम चरण में 58.25% हुआ मतदान, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 60 से ज्यादा, सीकर चूरू में महिलाएँ भी पुरषों से आगे

जयपुर 

KHUSHAL LUNIYA
DESK EDITOR

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.
YOUTUBEFACEBOOKMOBILE

लोकसभा आम चुनाव-2024, प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में 58.28 प्रतिशत हुआ मतदान, 2019 के मुकाबले महिला एवं पुरूषों के मतदान प्रतिशत का अंतर कम हुआ, सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों से अधिक रहा, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का वोटिंग 60.37 प्रतिशत

जयपुर, 20 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इन चुनावों में 2019 के मुकाबले महिला एवं पुरूषों मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का अंतर कम हुआ है। 2019 में यह अंतर 2.24 प्रतिशत था जो कि 2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 1.86 प्रतिशत रह गया है।

राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। सीकर में पूरूषों का मतदान प्रतिशत 56.26 जबकि महिला मतदाताओं का 58.92, झुंझुनूं में पूरूष 51.92 जबकि महिला मतदाता 54.03 प्रतिशत, चूरू में पुरूषों का 63.51 जबकि महिला मतदाताओं का 63.71 प्रतिशत मतदान रहा।

गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण के लगभग 2 लाख 70 हजार मतदाताओं में से लगभग 1.63 लाख ने मतदान किया। प्रथम चरण के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

लोस चुनाव 2024 का प्रमाणित मतदान प्रतिशत

गंगानगर :     67.21
बीकानेर :     54.57
चूरू :        64.22
झुंझुनूं :       53.63
सीकर :       58.43
जयपुर ग्रामीण : 57.65
जयपुर :       63.99
अलवर :       60.61
भरतपुर :      53.43
करौली-धौलपुर : 50.02
दौसा :         56.39
नागौर :        57.60

इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से अंतिम आंकडों के अनुसार, सर्वाधिक 67.21 प्रतिशत मतदान गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है। प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 14753060 वोट पड़े। इनमें 6814997 वोट महिलाओं, 7778928 पुरुषों और 164 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले।


Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़े 

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ. मीमांसा व डॉ. सिद्धार्थ का आदर्श विवाह सम्पन्न, जानी मानी हस्तियां हुई शरीक

राज्यपाल ने गर्मी को देखते हुए राजभवन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, महावीर जयंती पर दी शुभकमनाऐ

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर संत पॉल स्कूल ने निकाली रैली

जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मतदान के अंतिम 48 घंटों तक साइलेंस पीरियड घोषित किया

पनोतिया में सतरंगी सप्ताह, दिलाई मतदान की शपथ


Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.
Back to top button
21:52