Newsबड़ी खबर

विधानसभा चुनाव 2023 स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स प्रशिक्षण सम्पन्न

विधानसभा चुनाव-2023 स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स प्रशिक्षण कुशलगढ़ विधानसभा -166 की पंचायत समिति कुशलगढ़ के 131 मतदान केंद्र पर निशक्तजन एवं दिव्यांग जनों को सुगम मतदान के लिए सहयोग करने वाले स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स स्थानीय संघ कुशलगढ़ का प्रशिक्षण विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ के सरस्वती सभागार में सम्पन्न हुई।

कुशलगढ़ विधानसभा चुनाव वाॅल्यिटीयर्स नोडल प्रभारी दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं सहायक प्रभारी प्रेमप्रकाश जाटव ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ के निर्देशानुसार भीमजी सुरावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ एवं सन्दर्भ व्यक्ति दयाराम परमार तथा विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ के प्रधानाध्यापक कैलाश बारोट के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई जिसमें पहले दिन ब्लॉक के प्रत्येक मतदान केंद्र पर छः-छ वाल्टिर्यस सहयोग करेंगे।

उसी अनुरुप छासठ मतदान केन्द्रों के 33-33 बुथ के 396 स्काउट एवं गाइड वाल्टिर्यस ने दो पारियों में सुबह 10 से 12.30 तक एवं दोपहर 1,00 से 3.30 बजे तक स्काउट एवं गाइड ड्रेस में अनुशासित रह कर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमे बताया गया कि कोई भी वाल्टिर्यस मतदाता नहीं हो सकता,18 वर्ष से अधिक का छात्र वालंटियर नहीं रह सकेगा।

सभी वालंटियर आई डी कार्ड जो पीईईओ द्वारा प्रमाणित होगा। इसके साथ पूर्ण स्काउट एवं गाइड ड्रेस में ही मतदान केन्द्रों पर अपनी सेवाएं दे कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सहयोगी बनेंगे, सभी वाॅल्यिटीयर्स सुबह 7 से 12 बजे तक तीन तथा 12 से 5 बजे तक तीन कुल छः की संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

बीएलओ एवं मतदान दल के निर्देशन में कार्य करेंगे। किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ाव नहीं रख सकेंगे , ट्राई साइकिल हैंडलिंग करना वरिष्ठ नागरिकों के साथ सद्भावना पूर्ण व्यवहार करेंगे,मतदान केंद्र पर अनावश्यक चर्चा बातचीत,फोटो ग्राफी नहीं कर सकेंगे, पांच बजे पश्चात मतदान केंद्र से अपने घर लौट जाएंगे। कुशलगढ़ नगर के भामाशाह पथिक मेहता आशीर्वाद पब्लिक स्कूल एवं सुधिर स्वर्णकार द्वारा सभी वाल्टिर्यस के लिए अल्पाहार की व्यवस्थ कि गई.

इस अवसर पर सभी मतदान केन्द्रों के बुथ लेवल ओफिसर दयाल डामोर,मालजी भाई, ललीत बैरागी, जगजीत सिंह तंवर जोड़ियां मच्छार, मुबीन मिर्जा, रामचंद्र अड़, आदि उपस्थित रहे ,,वहीं स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के स्काउटर एवं गाइडर रामदास परमार, दिव्या पंड्या, कैलाश लासुण, माधवलाल कटारा, मीनाक्षी नीमा, सुजीत जोशी, मनीषा बारिया आदि ने प्रशिक्षण, पंजीयन आदि में सहयोग प्रदान किया । ये जानकारी वाॅल्यिटीयर्स नोडल प्रभारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button