विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अप्रवासी मजदूर की आकस्मिक निधन पर पचास हजार रुपए का चेक परिजनों को सौंपा

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के लोधरियां बाउरी टोला निवासी जगरनाथ बाउरी कुछ माह पूर्व काम के एवज में मुंबई गया जहां उसकी बोटिंग के दौरान मौत हो गया और इसके विरोध में ग्रामीणों ने गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग को कुछ घंटों के लिए जाम कर दिया जिसके कारण यातायात व्यवस्था में काफी दिक्कत राहगीरों को हुआ था। आज़ टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो बाउरी टोला मृतक के घर पहुंचकर उसके मासूम पुत्र को आपदा प्रबंधन कोष से पचास हजार रुपए का चेक सौंपा और आगे भी मदद करने की भरोसा दिलाया।

वहीं कदमाअहरा टुण्डी स्थित पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित फन एन फ्लेवर फ्यूजन कार्यक्रम का अपने सासू मां के हाथों फीता कटवाकर शुभारंभ किया गया जहां बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने विभिन्न व्यंजनों का लूफ्त उठाया। साथ ही अनाथ विद्यालय पोखरिया में झामुमो युवा नेता दिनेश कुमार महतो की धर्मपत्नी सह विधायक के पुत्रवधू के जन्मदिन पर केक काटकर अपने सभी परिवारों के बीच वर्षगांठ मनाया गया इस अवसर पर सभी अनाथ बच्चों एवं अन्य लोगों को भोजन भी कराया गया। मौके पर
विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावा उनके सभी परिवारजन उपस्थित थे।













