SCHOOLEDUCATION

शहीदों को श्रद्धांजलि और माता-पिता को समर्पण, द वेलिंग्टन इंग्लिश एकेडमी में भावनात्मक मातृ-पितृ पूजन समारोह

प्रधानाध्यापिका निकिता रावल के नेतृत्व में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि और मातृ-पितृ पूजन दिवस का भव्य आयोजन


सादड़ी। वेलिंग्टन इंग्लिश एकेडमी, सादड़ी में प्रधानाध्यापिका निकिता रावल के कुशल निर्देशन में मातृ-पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से पुलवामा शहीदों की स्मृति को समर्पित किया गया, जहां विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने देशभक्ति और पारिवारिक मूल्यों की भावना को आत्मसात किया।

देशभक्ति और संस्कारों का संगम

कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात हृदय रावल और आसमा शेख़ ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो गई।

मातृ-पितृ पूजन: भावनाओं का अनूठा संगम

विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनके प्रति आभार प्रकट किया और अपने हाथों से बनाए उपहार भेंट किए। अभिभावकों की भावुकता ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संस्कार, सेवा और सम्मान का महत्व समझाया।

गरिमामयी उपस्थिति और संदेश

इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाएं नीलम गोस्वामी, हीना, शक्ति सिंह भाटी, जया कुंवर, यशवंत राठौर, आकांक्षा टांक, आसमा शेख़, उर्मिला राजपुरोहित, विशाखा मेवाड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को माता-पिता के प्रति आदर और कृतज्ञता सिखाना था, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देना भी है।”

संस्कारों की शिक्षा से सशक्त होता समाज

यह आयोजन न केवल विद्यालय तक सीमित रहा, बल्कि भारतीय संस्कृति, सेवा और सम्मान के मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का संदेश भी दिया। प्रधानाध्यापिका निकिता रावल के नेतृत्व में यह पहल विद्यालय के संस्कारों को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:11