उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी के द्वारा गोरा होटल से खेजडली बोर्ड तक फोरलेन निर्माण कार्य शुरू करवाने की आदेश पर जोधपुर हवाई अड्डे पर ग्रामीणों ने स्वागत कर आभार जताया

पंचायत समिति लूनी की ग्राम पंचायत खेजडली कलां के सरपंच बरजुदेवी गोदारा नैतृत्व में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के व्दारा जोधपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के पश्चात उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के द्वारा खेजडली शहीद स्थल मेलें में की गई घोषणा गोरा होटल से खेजडली बोर्ड तक फोरलेन बजट में पारित कर काम शुरू करने की स्वीकृति प्रदान करने पर ग्राम पंचायत की जनता की और से धन्यवाद व आभार पत्र सौंप कर आभार जताया।
समाजिक कार्यकर्ता सोहन दैवासी ने बताया कि इस समय भाजपा कार्यकर्ता देवाराम बैनीवाल, भाजपा वरिष्ठ युवा नेता राजू भाई सागासनी, हापूराम जी गोदारा सहित ग्राम पंचायत खेजडली कलां के गणमान्य लोगों ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। और मांग की पुनः खेजडली मेले आयोजन से पहले निर्माण कार्य पूरा करने की मांग रखी गई।
Hello. splendid job. I did not anticipate this. This is a great story. Thanks!