Education & Career

शारदा विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया

सुमेरपुर।    स्थानीय शहर के कोलीवाडा रोड पर स्थित शारदा विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय का कल शाम वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह श्री आपेश्वर हनुमान जी मंदिर प्रांगण में धूमधाम से आयोजित किया गया।

विद्यालय संचालिका लीलावती मीणा ने बताया कि मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविंद्र त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि चंपालाल चांदोरा , विजेश ट्रेनिंग कंपनी, मंसाराम टांक, अंजलि ब्रोकर एवं एसएमसी अध्यक्ष अर्जुन सिंह देवड़ा , वार्ड पार्षद पेपी बाई कुमावत के अतिथय में मां शारदे के समक्ष पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

IMG 20250306 WA0033

अतिथि सम्मान के पश्चात रंगारंग एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। शुभारंभ सुस्वागतम के शुमधुर स्वर लहरियों के साथ हुआ ततपश्यत मारो प्यारो राजस्थान, भूमरो भूमरो ,देश रंगीला , रुनझुन बाजे ,रणछोड़ रंगीला ,नन्हे मुन्ने बच्चों का बम बम बोले और गलती से मिस्टेक ,न्यू राजस्थानी लहरिया, नगाड़े संग ढोल बाजे , जलवा तेरा जलवा जैसे बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा ।लगातार तालिया की गड़गड़ाहट के साथ भारत माता की जय घोष से गगनविरी नारे जारी रहे ।

राधा कृष्ण का सॉन्ग रची झांकी और सौगंध हमें इस माटी की ,में देश नहीं मिटने दूंगा पर स्काउट ट्रूप की प्रस्तुति ,पिरामिड एवं योग सबसे बेहतरीन कार्यक्रम रहा । साथ ही नशा मुक्ति एवं आधुनिक पीढ़ी की शिक्षा के प्रति विचारधारा को लेकर प्रस्तुत नाटक सभी के मन को मोह लिया। नर्सरी केजी एवं प्रथम द्वितीय कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों के विचित्र वेशभूषा में प्रस्तुत किए गए डांस अभिभावकों एवं उपस्थित दर्शकों को जोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही योग प्रदर्शन ,कराटे प्रदर्शन और विभिन्न शिक्षाप्रद और देशभक्ति से ओत प्रोत राजस्थानी संस्कृति का बखान करते हुए देश की माटी का, त्याग, तपस्या और बलिदान की इस भूमि का वर्णन करते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।दर्शकों ने एवं अतिथियों ने पुरस्कारों की झड़ी लगाते हुए कार्यक्रम को खूब सराहा।

एसबीओ रविंद्र त्रिवेदी ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए वर्तमान युग में शिक्षा की महत्व और सोशल मीडिया के इस दौर में अभिभावकों की भूमिका पर आह्वान करते हुए सशक्त युवा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया।

अतिथियों द्वारा गत वर्ष कक्षा में प्रथम ,द्वितीय स्थान रखने वाले तथा स्काउटिंग में सर्वोच्च योग्यता राष्ट्रपति अवार्ड अर्जित करने पर विभिन्न प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों एवं भामाशाहों का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । पुरस्कार की व्यवस्था चंपालाल जी चांदोरा और मंसाराम जी टोंक द्वारा की गई। पूरे कार्यक्रम का संचालन निर्देशक रघुवीर सिंह मीना द्वारा किया गया।

अंत में समस्त सहभागियों को पुरस्कार वितरण, धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ, अभिभावकों, भूतपूर्व विद्यार्थियों , आपेश्वर मित्र मंडल एवम महिला भजन मंडली तथा स्काउट बालचरो का विशेष योगदान एवम सहयोग रहा।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button