रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

- सादड़ी
रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के संयोजक वीरमराम चौधरी ने बताया कि यदि मैं शिक्षिका होती विषयक भाषण प्रतियोगिता में बालिकाओं ने आदर्श शिक्षक के गुणों पर प्रकाश डाला तथा शिक्षक के रुप में करणीय कार्यों को बताया। सभी वक्ताओं ने रणवीर सिंह पारेख जैसा शिक्षक बनने की इच्छा जताई।मधु गोस्वामी, सुशीला सोनी व मनीषा ओझा ने निर्णायक व कविता कंवर ने समय पालक की भूमिका निभाई। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
सरस्वती पालीवाल मनीषा सोलंकी ने व्यवस्था संभाली।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद कन्हैयालाल रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सप्ताह के समापन पर सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख आदर्श शिक्षक के रुप में सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में स्मरणीय है।