Short NewsLocal News
श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली में प्रवेशोत्सव मनाया

जवाली
रिपोर्टर – उमाराम राणावत चाणौद, पाली
श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली में प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें छात्राओं ने खुशी के साथ अपनी कक्षाओ में प्रवेश किया इस कार्यक्रम में विद्या पीठ के सदस्यों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
-
संस्थान के प्रधानाचार्य जसाराम चौधरी ने छात्रों के कुमकुम के पद चिन्ह लेते हुए विद्यालय में प्रवेश दिलाया एवं विद्यापीठ के विभिन्न शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्रों पर पुष्प वर्षा की|
विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष मोडाराम ने छात्राओं को दुपट्टा पहना के स्वागत किया विद्यापीठ की उप्रधानाचार्य श्रीमती कमला चौधरी ने अपने लक्ष्य को किस प्रकार प्राप्त करना है उसके लिए प्रोत्साहित किया एवं विद्यापीठ के विभिन्न उपलब्धियां के बारे में बताया इस कार्यक्रम में अरविंद कुमार सुथार, चेतन सिंह जावली, राकेश कुमार सीरवी, मांगीलाल मेघवाल, श्रीमती सरिता चौधरी, मंजू चौधरी, मंजू गोस्वामी, पूजा वैष्णव, गुरुषा व्यास एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे.
Sorry, there are no polls available at the moment.
अनोखी पहल : 5100 भाईयों के हाथों में “भैया वोट देना” के सन्देश वाली राखीयाँ बांधेगी बहिनें
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्त एक्शन, बीसीएमओ सहित दो कर्मचारी निलंबित
One Comment