श्री त्रिमेस के युवाओं का एक दिवसीय आध्यात्मिक चिंतन शिविर आयोजित
कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिकाप्रसाद जोशी ने उपस्थित युवाओं एवं पंचों का शब्द सुमनो से स्वागत अभिनंदन किया
पांचवाडा: श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के युवाओं का एक दिवसीय आध्यात्मिक चिंतन शिविर पांचवाडा में विमलेश जोशी के नव निर्मित हॉल में आयोजित हुआl त्रिमेस वागड़ चौखला अध्यक्ष भूपेन्द्र पंड्या ने ध्यान तथा ॐ का नाद करवाकर आध्यात्मिक प्रवचन के द्वारा सेवा,संस्कार, संस्कृति,समाज,पूजा – अर्चना,धर्म,कर्म से जुड़े रहने जैसे विषय पर विस्तार से प्रकाश डालाl
युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सर्व ब्राह्मण युवा महासम्मेलन आयोजित करने पर विचार किया गयाl इस हेतू प्रत्येक ग्राम एवं इकाई स्तर पर युवाओ की बैठक कर दल गठित किए जाएंगे जो युवा जागृति एवं सशक्तिकरण के लिए युवाओं से संपर्क करेंगे। युवाओं के इस सत्संग में पांचवाडा, आंजना और कुशलकोट के युवाओं के साथ पांचवाडा के वरिष्ठ जन व पंचों का भी सानिध्य रहाl
पांचवाडा गांव में कुल 125 के लगभग समाजजनों की उपस्थिति में इकाई स्तरीय युवा सत्संग का कार्यक्रम संपन्न हुआl यह जानकारी अनिल पंड्या ने दी।