राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादा में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

सादड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नेनाराम पसार ने भामाशाहों का बहुमान किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा सुथार, सरपंच मादा थीं, जबकि वरिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती लीलावती कंवर, सदस्य पंचायत समिति देसूरी, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
भामाशाहों में डूंगर सिंह राजपुरोहित, बाबू सिंह, ओगड राम माली, और प्रकाश सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में सादड़ी के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी, मांडीगढ़ के प्रधानाचार्य शंकर लाल माली, बालिका विद्यालय मादा के प्रधानाध्यापक सुखराम जाट उपस्थित रहे।
इस समारोह में विद्यालय स्टाफ के सदस्य हरीश कुमार चौधरी, रमेश कुमार, कल्पेश कुमार, गजेंद्र गिरी, कपिल मीणा, तेजकरण, देवाराम, शंकर लाल, श्रीमती मीनाक्षी राणावत, श्रीमती दुर्गेश कुंवर, छोटू दान सान्दू, राजेश कुमार मीणा समेत छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह जानकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भंवरलाल भाटी ने दी।