VIDHYA BHARATI NEWSEducation & Career
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी में आज रवि कुमार का एक दिवसीय प्रवास हुआ

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी में आज रवि कुमार (प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती जोधपुर) का एक दिवसीय प्रवास हुआ

वंदना सत्र में डॉ.निर्मल जांगिड़, सुरेश मालवीय सचिव आदर्श शिक्षा संस्थान बाली , प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी सहायक प्रधानाचार्य भेराराम परिहार, एवं सभी भैया दीदी उपस्थित रहे। प्रांत संगठन मंत्री द्वारा विद्यालय की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया गया।
विद्यालय की बाल संसद, कन्या भारती ,छात्र संसद, कक्षा प्रमुखो के साथ बैठक ली एवं निर्माणाधीन विद्यालय भवन का अवलोकन करके उचित सुझाव भी दिए । प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ भी बैठना हुआ। प्रबंध समिति ने विद्यालय की व्यवस्थाओ की सराहना की ।











