Education & CareerVIDHYA BHARATI NEWS

सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से प्रेरणादायक विशेष प्रतिभाए

सम्मानित अतिथियों के सान्निध्य में सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ प्रेरक विद्यालय दर्शन


  • सादड़ी (पाली)।

Saraswati Vidya Mandir (Sr. Sec.) में गुरुवार को विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण तब बना जब पेमाराम जी चौधरी एवं लहरीलाल जी मीना ने विद्यालय का विशेष दर्शन किया। उनके आगमन से पूरा परिसर उत्साह, ऊर्जा और संस्कारों की उजली आभा से भर उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुई। मधुर प्रार्थना की गूँज ने वातावरण को आध्यात्मिकता और सकारात्मकता से सराबोर कर दिया। मंच का प्रभावशाली संचालन भैयाजी भुवनेश जी माधव द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी गरिमामयी आवाज़ और अनुशासित शैली से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया।

अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं सम्मान-पटिका के साथ स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर लाल जी सोलंकी ने किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों, विद्यार्थियों की प्रगति और शिक्षा में बढ़ते नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी, जिसे अतिथियों ने सराहा।

SVM


8वीं कक्षा के छात्र ‘प्रमोद भैया’ की कला प्रदर्शनी ने जीता सभी का मन

इस विशेष अवसर पर विद्यालय ने प्रतिभाओं को मंच देने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 8 के प्रतिभाशाली छात्र प्रमोद भैया की चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। प्रमोद द्वारा बनाई गई प्रेरणादायक, जीवंत और सुंदर चित्रों ने अतिथियों सहित सभी उपस्थितजनों को प्रभावित किया।
अतिथियों ने कहा— “ऐसी प्रतिभाएँ विद्यालय और समाज दोनों का भविष्य उज्ज्वल करती हैं।”


कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

  • अतिथियों का भव्य स्वागत और विद्यालय दर्शन
  • दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना से संस्कारमयी शुरुआत
  • भुवनेश जी माधव का प्रभावशाली मंच संचालन
  • प्रमोद भैया की उत्कृष्ट कला प्रदर्शनी
  • विद्यालय के वातावरण, अनुशासन और उपलब्धियों की अतिथियों द्वारा सराहना

प्रधानाचार्य मनोहर लाल जी सोलंकी ने कहा—

“अतिथियों का आगमन हमारे लिए प्रेरणा है। विद्यालय सदैव अनुशासन, संस्कार और प्रगति की राह पर चलता रहेगा।”

दिनांक 05 दिसम्बर 2025 Saraswati Vidya Mandir (Sr. Sec.) Sadri के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक दिन बन गया, जिसने न केवल विद्यार्थियों को नई ऊर्जा दी बल्कि विद्यालय की उपलब्धियों को और अधिक चमकदार बना दिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button