NewsReligious

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ

गोडवाड़ की आवाज

18 अगस्त से 24 अगस्त तक रात्रि 7:00 बजे से 11:00 तक (स्थान राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्री परशुराम विद्या आश्रम टिमेडा बड़ा) कुशलगढ़, बांसवाड़ा में श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ.

आज सांडलस माता मंदिर परनाला से कलश यात्रा के रूप में ग्राम वासियों ने शोभायात्रा निकालकर कथा स्थल पहुंचे। जहां पर कथावाचक आचार्य बलरामजी महाराज के मुखारविंद से सात दिन कथा सुनाएंगे। कलश यात्रा में बड़े हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते धर्म प्रेमी बंधु नजर आए कथा का सफल आयोजन हो इस हेतु आसपास के भगत धर्म प्रेमी बधुओ द्वारा तन मन धन से सहयोग करने में वालचंद भगत, मगन बट्टा, प्रताप घोती, भारतुभाई राणा, पंकज पांचाल, भरत सोलंकी, दिनेश प्रजापत, डॉक्टर पारसिंह राणा, सुभाष पदवाल, हुकिया भाई राणा, जगन्नाथ कलाल, नवीन सोनी, जसवंत पडवाल, सुखराम राणा, पवन सोलंकी, रामचंद्र राणा, जिगर भाई आदि कई भक्त गड़, भगत, कोटवाल अपनी रुचि अनुसार व्यवस्था में लगे हुए हैं। यह जानकारी डॉक्टर अश्विन लबाना ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button